BSF Gujarat Frontier : गुजरात-कच्छ की सीमा के रखवाले BSF ने देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, गांधीनगर, भुज व सीमा दर्शन जीरो प्वाइंट पर राष्ट्रीय त्यौहार मनाया

महानिरीक्षक, BSF गुजरात फ्रंटियर ने सीमा दर्शन से जीरो प्वाइंट तक 25 बाइकर्स की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

BSF Gujarat Frontier : गुजरात-कच्छ की सीमा के रखवाले BSF ने देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, गांधीनगर, भुज व सीमा दर्शन जीरो प्वाइंट पर राष्ट्रीय त्यौहार मनाया

WND Network.Gandhinagar-Bhuj : देश की सब से लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करने वाले सीमा सुरक्षा बल द्वारा बीएसएफ गुजरात के मुख्यालय गांधीनगर समेत, कच्छ सेक्टर भुज व् भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा दर्शन, नडाबेट में  78वें स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा दर्शन, नडाबेट में बीएसएफ, गुजरात के मुखिया इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था।  

15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, IG अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak, IPS, Inspector General, BSF Gujarat Frontier)  बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने वरिष्ठ अधिकारियों, सीमा प्रहरियों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा दर्शन, नडाबेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस ऐतिहासिक क्षण को बहुत ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया, जिसने सभी में राष्ट्रवाद और गर्व की भावना पैदा की। इस समारोह में, महानिरीक्षक गुजरात फ्रंटियर ने सीमा दर्शन से जीरो प्वाइंट तक 25 बाइकर्स की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।गुजरात फ्रंटियर के अंतर्गत सभी बटालियनों और मुख्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

बीएसएफ के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर अग्रिम सीमा चौकियों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया, जिससे देशभक्ति की भावना और मजबूत हुई तथा देश के प्रति निष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन हुआ।

कच्छ बीएसएफ सेकटर द्वारा लखपत किले में एक रंगारंग कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था।  इस कार्यक्रम में सीमा बल के जवानो के साथ साथ स्कूली बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था