BSF Rajasthan Frontier Bikaner : सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर से बरामद की 15 करोड़ की संदिग्ध हेरोइन
बीकानेर सेक्टर के सतराना/रावला से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक सर्च अभियान के तहत 2 पैकेट्स संग्दिध हेरोइन बरामद की

WND Network.Bikaner : शुक्रवार, दिनांक 21 मार्च , 2025 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की विशेष सूचना के आधार पर बीकानेर सेक्टर के सतराना/रावला से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक सर्च अभियान के तहत 02 पैकेट्स संग्दिध हेरोइन बरामद की है।
राजस्थान फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल (Rajasthan Frontier, Border Security Force) के आईजी एम. एल. गर्ग (IG M L Garg) ने बताया कि, सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी को लेकर सजग एवं सतर्क है तथा सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर से दूर पीछे के इलाकों में भी पेट्रोलिंग एवं विशेष प्रकार के अभियान चलाए जा रहे है। इसी के तहत आज विशेष सूचना के आधार पर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सीमा सुरक्षा बल देश के नशा मुक्ति अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीएसएफ की पुख्ता सूचना के आधार पर बीकानेर के गाँव 12 केएनडी में एक सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अलावा स्थानीय पुलिस को भी शामिल किया गया। जिसके दौरान दो पैकेट संदिग्ध मादक पदार्थ, हेरोइन की बरामदगी हुई। संग्दिध हेरोइन का वजन लगभग 03 किलोग्राम है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गयी है।