PM Narendra Modi in Bhuj : मोदी आज भुज में क्या बोलेंगे? खून में गरम सिंदूर बह रहा है, कर्नल सोफिया का अपमान करने वाले मंत्री का इस्तीफा या भारत की अर्थव्यवस्था का जापान से आगे निकल जाना - सबकी नजर मोदी के भाषण पर...
भुज में मोदी आज रोड शो के अलावा करोड़ों रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 40 हजार की क्षमता वाली सभा में ऑपरेशन सिंदूर और भारत की ताकत के बारे में लोगों को बताएंगे

WND Network.Bhuj (Kutch) : राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में दिखे आक्रामक अंदाज के बाद अब सबकी नजर गुजरात के कच्छ जिले के भुज में होने वाले मोदी के भाषण पर टिकी है। वैसे तो मोदी क्या करेंगे या क्या बोलेंगे, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। फिर भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘खून में गरम सिंदूर बह रहा है’ वाली उनकी राजस्थान की सभा की बात दोहरा सकते हैं। इसके अलावा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पहचान बनीं इंडियन आर्मी की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के इस्तीफे और गुजरात सरकार में जिनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई हुई है, ऐसे मिनिस्टर बचुभाई खाबड़ के इस्तीफे की भी घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार ने कच्छ के लिए क्या-क्या किया है, इस पर भी बात कर सकते हैं ।
अब तक के भारत के प्रधानमंत्रियों में नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे प्रखर देशभकत राजनीतिक नेता हैं, जो पूरी ताकत से उभरकर सामने आए हैं। उनकी रग-रग में राष्ट्रवाद भरा हुआ है। भारतीय सेना के खिलाफ किसी भी तरह की असंवेदनशील टिप्पणी को वे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते। ऐसी स्थिति में, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रतीक बनीं इंडियन आर्मी की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर उनका इस्तीफा लिया गया हो — ऐसा बड़ा ऐलान मोदी कर सकते हैं। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
MP के मंत्री विजय शाह के साथ-साथ गुजरात सरकार में मंत्री बचुभाई खाबड़ के इस्तीफे की भी घोषणा कर के मोदी विपक्ष को चौंका सकते हैं। बचुभाई खाबड़ की बेटी पर मनरेगा योजना में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है। मोदी देश की सेना और भ्रष्टाचार के मामलों में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के लिए जाने जाते हैं। इसलिए संभव है कि भुज की सार्वजनिक सभा में वे इस पर घोषणा करके न केवल विपक्ष, बल्कि अपनी ही पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को भी सख्त संदेश दें।
इसके अलावा, आज देशभर के अखबारों ने जिसे फ्रंट पेज की लीड न्यूज के रूप में छापा है, उस भारतीय अर्थव्यवस्था की बात को भी मोदी अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं। लगभग 13 करोड़ की आबादी वाले देश जापान को पीछे छोड़ते हुए, करीब 125 करोड़ की आबादी वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग की ओर से की गई इस घोषणा को भी मोदीभाई अपनी सभा में और भी प्रभावशाली शब्दों में प्रस्तुत कर सकते हैं।
सीमा पार से की जाने वाली किसी भी हरकत को मोदी बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा कहकर भुज की सभा में ‘मैं कड़े शब्दों में चेतावनी देता हूं’ जैसी बात कहकर वे वहां मौजूद लोगों में एक अलग तरह का उत्साह भी भर सकते हैं।
भुज - नलिया एयरबेस का दौरा कर सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात आ रहे हैं। संभव है कि वे भुज में रोड शो और सभा के बाद सरहदी इलाकों तथा भुज और नलिया एयरबेस का भी दौरा करें। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मोदी अप्रत्याशित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं।