Ahmedabad AIr India Plan Crash : लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, विमान में 200 से अधिक यात्री सवार होने की सम्भवना

दुर्घटनाग्रस्त विमान में हज़ारों लीटर ईंधन होने के कारण आग तेज़ी से फैलने की संभावना है। अहमदाबाद फ़ायर ने ब्रिगेड को कॉल किया, पुलिस और उच्च अधिकारियों का एक काफ़िला घटनास्थल पर पहुंचा।

Ahmedabad AIr India Plan Crash : लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, विमान में 200 से अधिक यात्री सवार होने की सम्भवना

WND Network.Ahmedabad : अहमदाबाद शहर के मेघानीनगर इलाके में आ एक बड़ा विमान हादसा (Air India Ahmedabad-London Plane Crash) हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये प्लेन एयर इंडिया का था और इसमें 242 यात्री सवार थे।राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इसकी पुष्टि की है। प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। यह दुर्घटना सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप हुई है, जिससे क्षेत्र में भारी धुंआ और आग की लपटें देखी गईं। स्थानीय निवासियों ने आसमान में काले धुएं का गुबार देखा, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हादसा गंभीर है। 

सूत्रों की माने तो, हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक ऑफ के दौरान ये एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। विमान आज सुबह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था। वहां से विमान ने लंदन के लिए टेक ऑफ किया था। दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है।