BSF Frontier Jodhpur Seized Heroin : सीमा सुरक्षा बलने राजस्थान बीकानेर के रावला में एक तस्कर को 2.7 किलोग्राम हेरोइन के साथ दबोचा
फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के बॉर्डर से दूर अंदरूनी इलाकों में भी पेट्रोलिंग एवं विशेष अभियान चलाया जा रहा है, खुफिया सूचना के आधार पर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया
WND Network. Jodhpur (Rajsthan) : सीमा सुरक्षा बल ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर राजस्थान के भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में 27 अगस्त, 2025 को सेक्टर बीकानेर के रावला इलाक़े के गाँव से 2.7 किलोग्राम संदेहास्पद हेरोइन ज़ब्त की है। सीमा सुरक्षा बल ने पुख़्ता सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस थाना रावला के साथ एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस थाना रावला के सुखवंत सिंह नामक व्यक्ति के घर की तलाशी के दौरान पंजाब केअरनीवाला के ड्रग तस्कर लवप्रित सिंह पुत्र कष्मीर सिंह पास से 5 पैकेट संग्दिध मादक पदार्थ (हेरोइन) बरामद किए गया था। बरामद हेरोइन का वजन लगभग 2.7 किलोग्राम ( पैकिंग मैटेरियल सहित) है।
फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के महानिरीक्षक श्री एम.एल.गर्ग ने बताया कि, सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी को लेकर सजग और सतर्क है। सीमावर्ती क्षेत्रों के बॉर्डर से दूर अंदरूनी इलाकों में भी पेट्रोलिंग एवं विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसी के तहत आज खुफिया सूचना के आधार पर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सीमा सुरक्षा बल देश के नशा मुक्ति अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है एवं पुलिस एवं अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर ड्रग्स के विरूद्व अभियान निरंतर जारी रखा जा रहा है । बरामद सामान को आरोपी के साथ आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस थाना रावला को सौंप दिया गया है ।