Conman Caught by CISF in Ahmedabad Airport : अहमदबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट छूट जाने की बात कहकर यात्रीओ से पैसे वसूलते हुए शातिर Conman को CISF ने दबोच लिया, पहले से ही था CISF के रडार में

डेढ़ महीने पहले एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से खुद को कॉलेज स्टूडेंट बताकर 27 हजार लिए थे, महिला की शिकायत के बाद आंध्र प्रदेश के युवक को पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी

Conman Caught by CISF in Ahmedabad Airport : अहमदबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट छूट जाने की बात कहकर यात्रीओ से पैसे वसूलते हुए शातिर Conman को CISF ने दबोच लिया, पहले से ही था CISF  के रडार में

WND Network.Ahmedbad : अब तक आपने रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर लोगों को उल्लू बनाकर यात्रियों से ठगी करते हुए देखा होगा। लेकिन एयरपोर्ट पर लोगो को बातों में फंसाकर यात्रियों से पैसे वसूलते हुए किसी ठग को बहोत काम देखा होगा। ऐसी ही एक घटना गुरुवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर हुई। जिसमें एयरपोर्ट पर तैनात CISF की टीम ने यात्रियों को उल्लू बनाकर उनसे पैसे वसूल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। खुद को कॉलेज छात्र बताने वाला आंध्र प्रदेश का यह युवक एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों से यह कहकर पैसे मांग रहा था कि उसकी फ्लाइट छूट गई है और उसके पास दूसरी फ्लाइट में चढ़ने के लिए पैसे नहीं हैं। पिछले चार पांच साल से यह शातिर इसी तरह एयरपोर्ट पर लोगों को चूना लगा रहा था। युवक पहले से ही एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की नजर में था। इसी बीच आज जब वह पुणे की फ्लाइट से अहमदाबाद एयरपोर्ट आया और ठगी करने लगा तो अलर्ट मोड पर मौजूद सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया।

फिलहाल अहमदाबाद एयरपोर्ट की सीआईएसएफ की टीम ने उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पुलिस को आगे की कारवाही के लिए दे दिया है। सीआईएसएफ की आधिकारिक प्रेस विज्ञपति में कहा गया है की, आंध्रपदेश का रहने वाला मोड़ेला वेंकट दिनेश कुमार (Modela Venkat Dinesh Kumar) पुणे की फ्लाइट से हमदाबाद एयरपोर्ट आया था। खुद को कॉलेज स्टूडेंट बताने वाला यह शातिर ठग पहले से ही CISF के क्राइम व् इंटेलिजेंस विंग (CIW) के राडार में था। और जैसे ही एक दो यात्रिओ के बाद आर. अधवान नामक यात्री से अपनी पुराणी ठगी स्टाइल में रूपया मांगने लगा तभी CCTV केमरो की निगरानी की मदद से CISF की टिम ने मोड़ेला वेंकट नाम के इस शातिर ठग को दबोच लिया था। लोगो के रुपये से हवाई यात्रा करने का शौक़ीन यह ठग पिछले चार - पांच सालो से यही कारनामे कर रहा था और मुंबई दिल्ली जैसी जगहों पर कई बार पकडे जाने पर जेल भी जा चुका है । ज्यादातर इस युवक के शिकार होने वाले लोग महज दस पंद्रह हजार की रकम को लेकर इस की फरियाद नहीं करते थे।  और लोगो की इसी बात का यह फायदा उठा रहा था। पिछले महीने ही इसने एक महिला को अपना शिकार बनाया था।  और इसी वाकये के बाद उस पर कड़ी नजर राखी जा रही थी।  

महिला के रूपये नहीं लौटाए पर शक हुआ और वेंकट पकड़ा गया : सालो से लोगो के एयरपोर्ट लॉन्ज में ही अपनी फ्लाइट मिस हो जाने की दुःख भरी कहानी सुनकर वेंकट नाम का यह ठग लोगो से पैसे ऐंठ रहा था।  वेंकट एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में मौजूद लोगो को अपना शिकार बनता था।  चेक इन एरिया में होने की वजह से लोग उस को एक जेनयूअन पैसेंजर मानकर उसकी बातो में आ जाते थे।  इसी तरह वेंकट ने पिछले महीने ही संजन चंद्रवंशी (Ms. Sanjan Chandravanshi) नाम की एक महिला से २७ हजार रुपये ले कर ऑनलाइन पेमेंट से लिए गए रुपये वापस करने की बात की थी। किन्तु वेंकट के फोन को नो रिप्लाय पा कर महिलाओ यकीं हो गया था के उस के साथ धोखा किया गया है। अन्य लोगो की तरह इस महिला ने बात को भूल जाने की बजाय इस के खिलाफ CISF को जानकारी दी थी।  और तभी से वेंकट को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट पर एलर्ट किया गया था।  बुधवार रात को जब वेंकट पुणे से अहमदाबाद आने को हवाई जहाज में चढ़ा तब से उस पर CISF के द्वारा नजर राखी जा रही थी। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तैनात CISF के कमांडेंट राजेश कुमार को जैसे ही सूचना मिली की तुरंत उन्होंने एयरपोर्ट की CISF क्राइम व् इंटेलिजंस विंग को एलर्ट कर दिया था।  लोगो के पैसो से हवाई जहाज में सफर करने वाला वेंकट अब एयरपोर्ट पुलिस की सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है ऐसा CISF के सब इन्स्पेक्टर पवन ने 'वेब न्यूज़ दुनिया' को बताया था।