Rajasthan BSF : गणतंत्र दिवस के अलर्ट के दौरान राजस्थान के सीमा क्षेत्र में BSF द्वारा दो पिस्तौल की बरामदगी, समूचे पश्चिमी भारत की सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई
मेड इन USA अंकित पिस्तौल की बरामदगी के बाद मामले को जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है, सीमा पार से हो रही हरकतों पर BSF की बाज़ नजर
WND Network.Jodhpur (Rajasthan) : २६ जनवरी गणतंत्रता दिवस को लेकर समूचे देश की सीमा पर जारी अलर्ट के बीच राजस्थान के सीमा क्षेत्र में गुरूवार को BSF द्वारा दो पिस्तौल की बरामदगी की गईं है। मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर की गुप्तचर टीम द्वारा बीओपी चित्रकूट और शिवानी के क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया गया था। इस तलाशी अभियान में मेड इन USA की पिस्तौल मिलीं है। इस घटना के चलते राजस्थान समेत पुरे पश्चिमी भारत की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
दिनांक 09 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 0945 बजे मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर (Headquarters Border Security Force - BSF, Sriganganagar) की गुप्तचर टीम द्वारा प्राप्त विशिष्ट सूचना के आधार पर अनुपगढ में तैनात 23 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों द्वारा बीओपी चित्रकूट और शिवानी (BOP Chitrakoot and Shivani) के क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान झाड़ियों के खुले क्षेत्र से दो अलग-अलग पैकेट बरामद हुए, जो पीले टेप और चमकीले स्ट्रिप/लाइटर में लिपटे हुए थे। इन पैकेटों में 02 पिस्तौल मिलीं, जिन पर P 80, मेड इन यूएसए (P 80, Made in USA) अंकित है। बरामद पिस्तौलो को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
इस अभियान का नेतृत्व सेकण्ड इन कमान अधिकारी जे.एस.बधवार तथा मुख्यालय श्रीगंगानगर के डिप्टी कमांडेंट रविंद्र राठौड़ ने किया। उनके साथ 23 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की 'जी' ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल सैनी और सब-इंस्पेक्टर (जी) जगदीप सिंह, एफजीटी मुख्यालय श्रीगंगानगर, सहित अन्य जी स्टाफ सदस्य भी शामिल थे।
आप को बता दे की, सीमा सुरक्षा बल द्वारा ऐसे अभियान सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों, हथियारों और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से किए जाते हैं। यह बरामदगी सीमा सुरक्षा बल की सतर्कता और सीमा सुरक्षा के लिए उनके समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। सीमा सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।