ATS arrested Gohil a Hindu informer spying for Pakistan from Kutch in Gujarat : गुजरात के कच्छ से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हिन्दू मुखबिर सहदेह सिंह गोहिल को ATS ने दबोच लिया
३० अप्रेल को माता के मढ़ से गुजरात एंटी टेररिस्ट स्कॉड की टीम ने गोहिल को संदिग्ध हालत में मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था

WND Network.Bhuj (Kutch) : ऑपरेशन सिंदूर से पहले ३० अप्रेल को गुजरात के बॉर्डर इलाके कच्छ माता के मढ़ से गुजरात एंटी टेररिस्ट स्कॉड की टीम ने सहदेह सिंह गोहिल को संदिग्ध हालत में मोबाइल फोन के साथ दबोच लिया था। उस वक्त उस की पूछताछ कर के छोड़ दिया गया था। उस के साथ बरामद किये गए मोबाईल फोन को फोरेंसिक जांच के बाद पाया गया गया के, ये हिन्दू जासूस गोहिल महज कुछ रुपियो के लिए पाकिस्तान के लिए मुखबिरी कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल ATS इस गद्दार गोहिल को कच्छ से अहमदाबाद ज्यादा पूछताछ करने हेतु पकड़ कर ले गई है।
सूत्रों की माने तो गोहिल के पिताजी को कच्छ नारायण सरोवर इलाके में BSF के लिए बोट चलने सम्बन्धी ठेका मिला हुआ है। और इसी वजह से वह पूरा दिन इसी इलाके में देखा जा रहा था। वह से सहदेह सिंह गोहिल भारतीय सुरक्षा सम्बन्धी मूवमेंट की बाते और फोटो पाकिस्तान को सोसियल मिडिया से भेज रहा था ऐसा सुत्रोंने दावा किया है। हालांकि ATS ने इस सम्बन्ध में अभी तक ऑफिशियली कुछ भी नहीं बताया है।
कच्छ से पकडे गए इस हिन्दू जासूस के बारे में ज्यादा जानकारी लेने हेतु गुजरात ATS के अधिकारी IPS सुनील जोशी का समपर्क किया गया था किन्तु वे निरुत्तर रहे थे। गुजरात ATS कुछ समय में इस सम्बन्धी एक आधिकारिक प्रेस वार्ता का आयोजन कर रही है ऐसा सुत्रोंने बताया है।