BSF Foils Infiltration Attempt in Banaskantha Gujarat : गुजरात में BSFने पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, बनासकांठा भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को चेतावनी के बाद फायरिंग की और मार गिराया

BSF Foils Infiltration Attempt in Banaskantha Gujarat : गुजरात में BSFने पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, बनासकांठा भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

WND Network.Gandhinagar : प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) की गुजरात विज़िट के ठीक पहले भारतीय सीमा दल (BSF) ने गुजरात (Gujarat) की पाकिस्तान के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीती रात को घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है। लगातार चेतावनी के बाद भी भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए पर बीएसएफ जवानों को फायरिंग करके मौके पर ही मार दिया था। फिलहाल पाकिस्तानी घुसपैठिए के बारे में ज्यादा जानकारी एकत्रित की जा रही है।   

गुजरात बीएसएफ फ्रंटियर (Gujarat BSF FTR) के जनसंपर्क अधिकारी की आधिकारिक सुचना अनुसार, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने 23 मई 2025 की रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सफलतापूर्वक मार गिराया है।

बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार आगे बढ़ता रहा। हालात को देखते हुए बीएसएफ जवानों को फायरिंग की, जिसमें घुसपैठिया मौके पर ही मारा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही समूचे भारत की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है उसी दौरान हुई इस वारदात को भारतीय सुरक्षा दल और इंटेलिजेंस एजंसिया काफी बारीकी से देख रही है।