UP Pratapgarh : अत्यंत शर्मनाक ! यह किसी महिला के चेहरे पर कालिख नहीं है, यह समाज के सामंती ठेकेदारों का काला स्याह रूप है जिसने अपनी गंदगी इस महिला के चेहरे पर फेंकी

संविधान और कानून का मजाक उड़ाता यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है, जहाँ महिला किसी से प्रेम में थी, पंचायत फरमान सुनकर प्रेमी मौका पाकर भाग गया लेकिन महिला को लोगों ने पकड़ लिया और बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांध दिया और उसके मुंह पर कालिख पोत दी गई, बाल भी काट दिए

UP Pratapgarh : अत्यंत शर्मनाक ! यह किसी महिला के चेहरे पर कालिख नहीं है, यह समाज के सामंती ठेकेदारों का काला स्याह रूप है जिसने अपनी गंदगी इस महिला के चेहरे पर फेंकी

WND Network.Lucknow : संविधान और कानून का मजाक उड़ाता यह अत्यंत शर्मनाक मामला उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव का बताया जा रहा है। जहा एक महिला को पेड़ से बांध कर पहले उसके बाल काट लिए गए और बाद में उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई।  इस महिला का किसी अन्य पुरुष से अवैध सम्बन्ध थे।  इस बात का गांव वालो को पता लग गया था। मामला कानून के दायरे साथ साथ गाँव परिवार को साथ में रखकर गरिमा और चर्चा से निपटाया जा शकता था। परन्तु गांव के कुछ गिने चुने प्रभावशाली लोगोने अपनी खाप पंचायत लगा कर महिला को सजा देने का फैसला सुनाया था। खाप पंचायत के इस बर्बरता पूर्वक के फैसला की भनक लगते ही पुरुष तो भाग निकला परन्तु गांव के लोगो ने महिला को पकड़ा लिया था।  

मामले की जानकारी जब पति को हुई तो बीते बृहस्पतिवार को वह घर आ गया। शुक्रवार को गांव में पंचायत हुई। महिला प्रेमी के घर जाने की जिद पर अड़ी रही। बातचीत के बाद उसके घर चली गई। रविवार को मायके वालों की मौजूदगी में उसके घर के बाहर फिर पंचायत बुलाई गई, जिसमें महिला और उसके प्रेमी को भी बुलाया गया। पंचायत के दौरान गांव के मान-सम्मान की बात चल ही रही थी कि महिला तेज आवाज में बोलने लगी। यह पंचायत को नागवार लगी और दोनों को सजा का फरमान सुनाया दिया। महिला को तो लोगों ने पेड़ से बांध दिया। प्रेमी ने उसके बचाव का प्रयास किया तो उसकी पिटाई की। लेकिन वह भाग निकला। दूर जाकर हंगामा किया तो उसकी तरफ से भी कुछ लोग जुट गए।

घटना के बाद जब हथिगवां, कुंडा, मानिकपुर, नवाबगंज, महेशगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने ले जाने लगी तो लोग पुलिस से भी भिड़ गए। कुछ देर बाद सीओ कुंडा अजीत सिंह, एएसपी पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे। मामले में पंचायत के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आठ महिलाओं व सात पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।