PM Narendra Modi in Kutch देश के लिए अठारह घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के लिए कया हम छह दिन भूखे नहीं रह सकते ? मोदी के कच्छ-भुज दौरे को लेकर उठाए गए कदमों से कुछ लोग परेशान होने की नौटंकी कर रहे है
मोदी की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने छह दिन पहले ही भुज की सड़कों पर लगे खाने-पीने के स्टॉल व अन्य प्रतिष्ठान बंद करा दिए हैं और उन्हें पर्दे के पीछे ढक दिया है।

WND Network.Bhuj (Kutch) : 'हमें छह दिन से खाना लेने जाने में दिक्कत आ रही है, हम जहां से खाना ला रहे थे उसे स्थानीय प्रशासन द्वारा बंध करवा दिया गया है, प्रधान मंत्री मोदी की सोमवार को होने वाली सभा और रोड शो के चलते यह कार्यवाही की गई है' यह कहना है भुज में ट्रेवल्स के बिज़नेस में लगे कांतिभाई पटेल का है। कांतिभाई भुजमे ज्युबिली सर्कल के पास रहते है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना द्वारा किये गए इस साहस को लोगो को बताने के लिए PM नरेंद्र मोदी रोड शो और भाषण देने सोमवार को भुज आ रहे है। और उसी के चलते उनकी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस व् स्थानीय प्रशासन ने छह दिन पहले ही भुज की सड़कों पर लगे खाने-पीने के स्टॉल व अन्य प्रतिष्ठान बंद करा दिए हैं और उन्हें पर्दे के पीछे ढक दिया है। जो व्यक्ति (हमारे परम आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी) देश के लिए अठारह घंटे काम करते हो, जिनकी रगो में खून नहीं बल्कि गरम सिंदूर दौड़ रहा हो, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी रात जाग कर सेना को मार्गदर्शन कर रहा हो उस मोदी के लिए क्या हम छह दिन भूखे नहीं रह सकते ? आप को बता दे की मोदी के कच्छ-भुज दौरे को लेकर उठाए गए कदमों से भुज कच्छ में कुछ गिने चुने लोग इस व्यवस्था को लेकर परेशान होने का नाटक कर रहे है। कच्छ-गुजरात का मिडिया भी इन गिने चुने लोगो की बात को लेकर कोई महत्त्व नहीं दे रहा, यह सब से बड़ी और अच्छी बात है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को सैन्य कार्यवाही में भारतीय सुरक्षा बलने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए शिकस्त दी है। सेना द्वारा किये गए इस साहस को लोगो को बताने के लिए हमारे परधान मंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो और भाषण देने जा रहे है। इसी कड़ी में वे गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ भी जा रहे है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कच्छ में भी सेनानी पाकिस्तान के हमलो का मुहतोड़ जवाब दिया था।
मोदी की भुज यात्रा को लेकर सरकारी मशीनरी एक सप्ताह से दिन-रात काम कर रही है। परिणामस्वरूप, यदि लोगों का काम एक सप्ताह तक नहीं हो पाता तो कोई बड़ी बात नहीं है। जो मोदी अपने परिवार को छोड़ कर देश और हमारे लिए एक भी छुट्टी लिए बिना दिन-रात काम कर रहे हो उनके लिए इतनी कुर्बानी कोई बड़ी बात नहीं है।
भुज के उत्साही व्यापारी समुदाय द्वारा अपील की गई है की, सोमवार को जब मोदी जी भुज आ रहे है तब अपने प्रतिष्ठान बंध रखे। इतना ही नहीं मोदी को देखने और सुनने आने वालो के लिए हजारो सरकारी बस का इंतज़ाम भी किया गया है। इस लिए मुमकिन है की, सोमवार को भुज आने-जाने की लिए कोई बस भी न मिले। ऐसे समय देश और मोदी के लिए आप क्या पैदल नहीं शकते ? यही तो समय है जब लोगो को मोदी जी तरह देश के लिए अपनी श्रद्धा दिखाने का मौक़ा मिला है। इस लिए लोगो को ऐसी छोटी मोटी समस्याओ से परे होकर केवल और केवल देश हित के लिए सोचना चाहिए।
जो लोग भूखे हैं वे मोदी की सभा में जाएं, उन्हें कचौड़ी, मोहन थाल और नमकीन दिया जाएगा : मोदी जी देखने और सुन ने आ रहे लोगो के लिए बहोत ही बढ़िया खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। सरकारी बस में आने जाने के साथ मोदी की सभा और रोड शो देखने आने वालो के लिए मिनरल वाटर के साथ कचौड़ी, मोहन थाल और नमकीन परोसे जाने की व्यवस्था की गई है। लोगो को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस का खास ख्याल रखा जा रहा है। और अगर इस के लिए करोडो रुपये का खर्चा भी अगर आता है तो वह जायज है।