आठ साल बाद अहमदाबाद रेलवे डिवीजन को याद आया, QR कोड के माध्यम से टिकट किराया का भुगतान कर सकते है, अमृत काल में अब जाके नगद भुगतान से मिलेगी राहत

अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद, मणीनगर, असारवा, साबरमती तथा सरदारग्राम स्टेशनों के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर QR कोड के माध्यम से रेल टिकट का भुगतान स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है

आठ साल बाद अहमदाबाद रेलवे डिवीजन को याद आया, QR कोड के माध्यम से टिकट किराया का भुगतान कर सकते है, अमृत काल में अब जाके नगद भुगतान से मिलेगी राहत

WND Network.Ahmedabad : आठ साल पहले आविष्कार किये गए QR कोड डिजिटल माध्यम से जब देस के लगभग सभी गली - मोहल्ले और सडको पर ठेला लगाने वाले भुगतान करने हेतु QR कोड डिजिटल माध्यम का उपयोग कर रहे है तब अब जा कर अब अहमदाबाद रेलवे मंडल (Ahmedabad Railway Division) को इस सुविधा की याद आई है।  रेलवे की प्रेस सूचना के मुताबिक, डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप तथा रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अहमदाबाद मंडल के सभी काउंटरों पर QR कोड डिवाइस लगाने का कार्य प्रगति पर है। रेल यात्रियों को टिकट किराये का भुगतान करने के लिए QR कोड डिजिटल माध्यम की सुविधा प्रदान की जा रही है।  एनपीसीआई, मास्टरकार्ड और वीज़ा द्वारा विकसित भारतQR, मोबाइल डिवाइस के लिए भारत में एक एकीकृत भुगतान प्रणाली है। यह सिस्टम सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था।

सालो बाद निजात की गई इस नई पहल के तहत अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद, मणीनगर, असारवा, साबरमती तथा सरदारग्राम स्टेशनों के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से रेल टिकट का भुगतान स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है तथा मण्डल के अन्य सभी स्टेशनों पर भी अनारक्षित तथा आरक्षित काउंटरों पर शीघ्र ही क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। 

रेलवे की प्रेस सूचना अनुसार, इस प्रकार की डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से अहमदाबाद मण्डल ने इसका विस्तार किया है। यह नई डिजिटल भुगतान प्रणाली QR कोड के माध्यम से टिकट किराया भुगतान करने के लिए यात्रियों को अब अधिक सुगमता प्रदान करेगी इसके माध्यम से कोई भी यात्री बिना किसी परेशानी के और सुचारू रूप से अपना टिकट किराया भुगतान कर सकता है।

रेलवे की प्रेस सूचना के मुताबिक, यह प्रयास रेल यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव कराने के लिए एक प्रोत्साहन है और इसके माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए सरल और सुरक्षित विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे डिजिटल तरीके से किराया भुगतान के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करें।