BSF Raising Day Controversy Bhuj Kutch : BSF रेजिंग डे के मिडिया रिपोटिंग को लेकर विवादास्पद आदेश, पत्रकार को दर्शक के रूप में आना होगा, कैमरे या वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं, जाने पूरा मामला...
इतिहास में पहली बार दस दिन पहले ही BSF के स्थापना दिवस मनाने का फैसला चर्चा में था वहीं रेजिंग डे की परेड के दौरान मिडिया पर्सन को दर्शक बनाकर बुलवाने के निर्णय को लेकर भारी चर्चा, पत्रकार को केमेरा-माइक ले जाने पर पाबंदी, फोटो वीडियो व् प्रेसनोट भी BSF द्वारा दे दी जाएगी
( गुजरात के प्रमुख गुजराती अखबारों में आज रेजिंग डे परेड की रिहर्सल को लेकर कुछ इस तरह न्यूज़ रिपोर्ट्स पब्लिश्ड हुए है )
WND Network.Bhuj (Kutch) : इतिहास में पहली बार दस दिन पहले ही सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force - BSF) के स्थापना दिवस मनाने का फैसला चर्चा में है। इस दौरान BSF के एक और विवादास्पद फैसले ने आश्चर्य पैदा कर दिया है। गुजरात के कच्छ जिले के भुज मे कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम और रेजिंग डे (Raising Day) की परेड के दौरान मिडिया पर्सन को बतौर दर्शक बनाकर बुलवाने का आदेश भारी चर्चा में है। इतना ही नहीं पुरे कार्यक्रम के दौरान पत्रकार को केमेरा-माइक ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। रेजिंग डे और परेड समेत सभी रंगारंग फंक्शन के फोटो - वीडियो व् प्रेसनोट भी BSF द्वारा दे दी जाएगी। पत्रकारों को मिडिया गैलेरी से बहार जाने पर भी रोक लगा दी गई है। केवल गुजरात में ही नहीं शायद पुरे भारत में यह ऐसा पहला कार्यक्रम होगा जिस में मिडिया रिपोर्टर को बतौर दर्शक बिठाया जायेगा।
मिडिया रिपोर्टर को बतौर दर्शक बनने का BSF यह आदेश गुजरात सरकार के भुज स्थित सूचना विभाग कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट ने भी यह आदेश BSF की और से आया है ऐसा साफ़ लिखा है। पहेली ही नजर में हजम न होने वाली इस बात को चेक करने के लिए 'वेब न्यूज़ दुनिया' द्वारा BSF के आला अफसरों का संपर्क किया गया था। परन्तु उनसे बात न हो पाई थी।
सीमा सुरक्षा बल की और से आये और इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के वॉट्सऐप ग्रुप में जो आदेश आया है उस में लिखा गया है की,

केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम और रेजिंग डे की परेड फोटो-वीडियो लीक हुए ? : अपने विभाग के मंत्री होम मिनिस्टर अमित शाह की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम और रेजिंग डे की परेड की तैयारियां काफी दिनों से जोरशोर से भुज में हो रही है। इसी दौरान BSF की मोटर साइकिल रैली भुज में कल संपन्न हुई थी। इस फंक्शन को कवर करने के लिए मिडिया को बुलाया गया था। उसी दौरान गृहमंत्री को दिखाने वाले रंगारंग कार्यक्रम, रेजिंग डे परेड समेत के इवेंट की रिहर्सल हो रही थी। BSF की मोटर साइकिल रैली को कवर करने आये मिडिया ने लगे हाथ फूल ड्रेस रिहर्सल को भी कवर कर लिया। आज के कच्छ के सभी अखबारों ने इस रिहर्सल को आधे पेज में छाप दिया है। मतलब, जो जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम कल मंत्री अमित शाह की हाजरी में होने वाला था वह आज अखबारों में आ गया। रिहर्सल के रिपोर्टिंग को पढ़ देखकर लोग भी हैरान हो गए। अब कल मिडिया रिपोर्टर जब रेजिंग डे परेड में बतौर दर्शक जायेगे तो उन्हें वह नहीं लिखना या दिखाना है जो उन्होंने देखा है। बल्कि BSF के अफसर जो उन्हें प्रेस व्याप्ति देंगे उसी से काम चलाना होगा।
(इस सम्बन्ध में कुछ दिन पहले प्रकाशित न्यूज़ रिपोट की लिंक https://webnewsduniya.com/First-time-in-61-years-BSF-will-celebrate-its-Raising-Day-ten-days-early-as-Home-Minister-Amit-Shah-in-Kutch-Gujarat-06112025 )
Web News Duniya