अमृतकाल में आप का स्वागत है, प्रगतिशील गुजरात में फर्जीवाड़े का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब एक फर्जी वकील पकड़ा गया !

पश्चिम कच्छ के नारायण सरोवर पुलिस स्टेशन में जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही न हुई तो मामला एसपी के पास पहुंचा, तब जा कर लोकल क्राइम ब्रांच ने नकली वकील को पकड़ लिया

अमृतकाल में आप का स्वागत है, प्रगतिशील गुजरात में फर्जीवाड़े का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब एक फर्जी वकील पकड़ा गया !

WND Network.bhuj (kutch0 : अमृतकाल के प्रगतिशील गुजरात में फर्जीवाड़े का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहेली ही नकली जज पकडे जाने की चर्चाए अभी ख़त्म भी नहीं हुई है वहां अब एक फर्जी वकील पकड़ा गया है। वॉट्सऐप में 800 लोगो का ग्रुप बनाकर खुद को वकील बताने वाले फर्जी वकील से धोखा खाने के बाद कुछ लोगो ने इस बारे में पोलिस में शिकायत की थी।  हाला की पहले तो पुलिस ने भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की परन्तु जब मामला एसपी के पास पहुंचा तो केस में 'जान' आई और फिर तुरंत लोकल क्राइम ब्रांच ने इस फर्जी वकील को दबोच लिया। गुजरात हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने की बात कर के लोगो को ठग ने वाले इस नकली वकील के खिलाफ पश्चिमी कच्छ के नारायण सरोवर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।  

कच्छ के लखपत तहसील के पन्ध्रों गांव के रहने वाले सोढा रघुभा आमरजी ने पुलिस में शिकायत की थी की, अहमदाबाद के रोहित जेठालाल परमार नाम वाले व्यक्ति ने खुद को वकील बताकर उन के पास से केस लड़ने के बहाने डेढ़ लाख ऐंठ लिए है। रोहित नाम वाले इस फर्जी वकील ने 800 से भी ज्यादा लोगो का एक वॉट्सऐप ग्रुप बना रखा था।  जहा वह खुद को गुजरात हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाला वकील बता रहा था।  सोढा के साथ साथ कई ओर लोग भी इस फर्जी वकील का शिकार हुए है। इस सम्बन्ध में पुलिस से ज्यादा जानकारी लेने हेतु जब वेब न्यूज़ दुनिया ने संपर्क किया तो पुलिस की बोलती बांध हो गई थी। 

सिस्टम के सपोर्ट बगैर मुमकिन नहीं, पुलिस शिकायत लेने से क्यों कतराती है ? : गुजरात में लगातार बढ़ रहे फर्जीवाड़े के पीछे कही न कही सिस्टम से सपोर्ट होने की बू आ रही है।  फर्जी PMO अफसर हो या नकली पुलिस या फिर नकली टोल प्लाज़ा, इन सभी के बारे सिस्टम और पुलिस को बताये जाने के बावजूद इन पर समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।  इस फर्जी वकील के मामले में भी पहले कच्छ के नारायण सरोवर पुलिस को लिखित में जानकारी दी गई थीपरन्तु नकली वकील को लम्बे समय तक न बुलाया गया था। जब मामला भुज के इंचार्ज एसपी के पास पूरा मामला गया तब जा कर अब शिकायत दर्ज की गई है।